Breaking News

संदिग्ध परिस्थितियों में सीवर लइन गड्ढे में गिरा प्लंबर , ठेकेदार छोड़ फरार, मौत

 

 

परिजनो ने ठेकेदार पर लगाए गंभीर आरोप,

 

खबर दृष्टिकोण

 

आलमबाग| कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र के प्रेम नगर में गुरूवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में सीवर लइन के लिए खुदे गड्ढे के पास एक प्लंबर गिरकर चोटिल हो गया । प्लम्बर को घायल में अवस्था में छोड़ भयवश ठेकेदार मौके से फरार हो गया | स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल को लोकबंधु अस्पताल अस्पताल गए जहाँ से डॉक्टरों ने ट्रामा रेफर | ट्रामा में इलाज के दौरान शुक्रवार को प्लम्बर की मौत हो गई | पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |

 

कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित प्रेम नगर में 28 वर्षिय विशाल शर्मा पुत्र स्व जीत बहादुर शर्मा अपने बडे भाई अमित शर्मा, भाभी गुड़िया सहित भाई के बच्चों संग रहकर भाई के साथ प्लम्बर का काम ईशान नामक ठेकेदार के साथ करता था। परिजनों के मुताबिक गुरूवार सुबह करीब नौ बजे घर से विशाल प्रेम नगर स्थित गुप्ता मार्केट के पास सीवर लाइन में खुदे गड्ढे में काम करने गया था। शाम करीब तीन बजे उन्हें उसके गड्ढे में गिरने की जानकारी हुई। जिसपर उन्होंने देखा कि विशाल चोटिल अवस्था में गड्ढे के बाहर पडा हुआ है और उसका ठेकेदार सहित उसके सहयोगी साथी फरार है। जिसे उन्होंने लोगों की मदद से इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया जहाँ चिकित्सकों ने हालत नाजुक देख इलाज के लिए ट्रामा सेण्टर भेज दिया। जहाँ शुक्रवार को प्लम्बर विशाल की मौत हो गई।

 

स्थानीय लोगों का आरोप आए दिन खुदे गड्ढे में गिरकर लोग होते हैं चोटिल,

 

कृष्णा नगर के प्रेम नगर गुप्ता मार्केट घटना स्थल के आसपास रहने वाले लोगों राजन पवन सूरज सुमित सहित कई लोगों का कहना था। यहाँ पर ठेकेदार शान की देखरेख में सीवर की पाइप लाइन का काम चल रहा है। जिसके चलते मेन सड़क पर करीब आठ से दस फिट गड्डा खोदा गया है। जो काम पिछले करीब दो महीने से चल रहा है। जिसमें आए दिन कोई न कोई गिरकर चोटिल होता है। गुरूवार को प्लम्बर विशाल उसमें गिर गया था। जिसे ठेकेदार ईशान व उसके साथी गड्ढे से बाहर निकल छोडकर फरार हो गए। जिसकी इलाज के दौरान ट्रामा सेण्टर में मौत हो गई है।

 

 

कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों की तरफ से ठेकेदार व उसके कर्मचारियों के खिलाफ कोई शिकायत नहीं आई है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कारवाई की जाएगी।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!