Breaking News

रंग-बिरंगी मनोहारी छटा बिखेरती शानदार जवाबी आतिशबाजी के साथ संकटा देवी धाम के प्रसिद्ध वासंतिक नवरात्र पर होने वाले 15 दिवसीय वार्षिक मेले का औपचारिक समापन

खबर दृष्टिकोण

महमूदाबाद/ सीतापुर ।

हजारों लोगों की उत्सुकतापूर्ण नजरों से देख रही भारी भीड़ के बीच आसमान में तरह-तरह की रंग-बिरंगी मनोहारी छटा बिखेरती शानदार जवाबी आतिशबाजी के साथ संकटा देवी धाम के प्रसिद्ध वासंतिक नवरात्र पर होने वाले 15 दिवसीय वार्षिक मेले का औपचारिक समापन हुआ। मेले में समापन के दिन देर रात गए तक हजारों दर्शकों और भक्तों की भारी भीड़ से मेला परिसर में रेलम-रेल की स्थिति बनी रही।

मां संकटा देवी धाम के वार्षिक मेले के समापन पर हुई शानदार आतिशबाजी में करीब एक घंटे अपनी आतिशबाजी का शानदार और मनोहारी प्रदर्शन आतशबाजों द्वारा किया गया। रात्रि ठीक साढ़े बजे से मोतीपुर के पुत्तन व बाबूपुर के अनवर ने आसमानी गोला दगाकर आतिशबाजी की शुरुआत की। आतिशबाजी में धु्रवतारा, शोला और शबनम, राजा का किला, वनफूल, फुलझड़ी, चकरी, बारादरी, पनचर्खा सहित तरह-तरह के आइटम प्रदर्शित किए। करीब एक घंटे तक चली शानदार आतिशबाजी प्रतियोगिता का लोगों के भारी हुजूम ने जमकर आनन्द लिया। बाबूपुर के आतशबाज पुत्तन को धाम समिति की ओर से विजेता घोषित करते हुये पुरस्कृत किया गया।

महमूदाबाद, सीतापुर

नियमित रूप से लगन व निष्ठा के साथ कार्य करने से सफलता अवश्य प्राप्त होती है। आजकल ग्रामीण परिवेश में पले-बढ़े बच्चे भी उन्नति के पथ पर अग्रसर हो रहे हैं।

महमूदाबाद विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बघाइन में मेधाशक्ति परीक्षा में शत प्रतिशत अंक प्राप्त करके ब्लॉक व तहसील में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले तीन मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए उपजिलाधिकारी शिखा शुक्ला ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि विद्यालय के तीनों बच्चों द्वारा सौ में से सौ अंक प्राप्त करना एक नया कीर्तिमान गढ़ने के समान है। अन्य विद्यार्थियों को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। बीडीओ श्रीश गुप्त ने कहा कि सभी बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय आना चाहिए। जो बच्चे रोज विद्यालय आते हैं, वे अवश्य सफल होते हैं। बीईओ रामपुर मथुरा उदय मणि पटेल व बीईओ महमूदाबाद सीमा चौहान ने भी समारोह को संबोधित किया। प्रधानाध्यापिका अर्चना वर्मा ने बताया कि बाकी सब ठीक है सेवा ट्रस्ट की ओर से आयोजित परीक्षा में महमूदाबाद, पहला व रामपुर मथुरा ब्लॉकों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। विद्यालय के तीन विद्यार्थियों अनमोल, जेबा व अन्नू वर्मा ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर तहसील टॉप किया। इस उपलब्धि पर पूर्व प्रधान राम नरेश वर्मा, प्रधान प्रेम चन्द्र वर्मा व विद्यालय के शिक्षकों द्वारा एक-एक साइकिल बच्चों को पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई। सीता ग्रुप ऑफ एजूकेशन के चेयरमैन आरके वाजपेयी ने इंटर तक तीनों बच्चों का आधा शुल्क माफ करने की घोषणा की है। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष हंसराज वर्मा, मंत्री ज्ञानेश मिश्र, ट्रस्ट के प्रबंधक वागीश दिनकर, पवन वर्मा, दीप्ति वर्मा, ऊषा वर्मा व शिवेंद्र प्रताप ने बच्चों को बधाई दी।

 

 

 

महमूदाबाद/सीतापुर।

जीतने वाले कोई अलग कार्य नहीं करते बल्कि उनका प्रत्येक कार्य करने का ढंग ही अलग होता है। चुनौतियों के इस दौर में अपने को और अधिक बुलंदियों पर ले जाने के लिए जीवन का लक्ष्य तय करे और उसे पूर्ण करने का भी संकल्प लें।

सीता ग्रुप ऑफ एजूकेशन के शास्त्री सभागार में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के टॉपर्स सहित विभिन्न विषयों में शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कुर्सी विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने यह बात कही। उन्होंने कहा जो सम्मान प्राप्त कर चुके है वह और अधिक बुलंदियों पर पंहुचने का प्रयास करें जिन्हे सम्मान नही मिला है वह इन यूपी टॉपर्स से प्रेरणा लें। कॉलेज को जो अवसर प्राप्त हुआ है वह देखने में छोटा हो सकता है परंतु है बहुत बड़ा। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन के साथ मां शारदे और भारत माता के चित्रों पर माल्यार्पण के साथ हुआ। कॉलेज के चेयरमैन आरके वाजपेयी, डिप्टी मैनेजर वागीश दिनकर वाजपेयी, वाइस प्रिंसिपल आरजे वर्मा, नवनीत पांडेय ने मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण, बैज अलंकरण व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम का संचालन यशपाल वर्मा ने किया।

बाक्स –

मुख्य अतिथि कुर्सी विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने हाईस्कूल यूपी टॉपर प्राची निगम, नव्या सिंह, अंशिका वर्मा, अगम्या वर्मा, अपर्णा गुप्ता, अनुष्का वर्मा, सौम्या पोरवाल, राखी वर्मा, आस्था पटेल, अंशराज वर्मा, अंतरा शुक्ला, खुशी सिंह, नैंसी पोरवाल, आस्था सिंह, सेजल वर्मा, प्रियांशी मिश्रा, आयुष वर्मा, नीतू यादव, आकांक्षा कश्यप, अनुपम कुमार व इंटरमीडिएट यूपी टॉपर शुभम वर्मा सहित सौरभ वर्मा शिवम सिंह व आकाश यादव को विभिन्न विषयों में शत प्रतिशत अंक लाने के लिए आकर्षक पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।

बाक्स –

कुर्सी विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने अपनी ओर से हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा की यूपी टॉपर प्राची निगम व उनके पिता सीपी निगम, इंटरमीडिएट परीक्षा के यूपी टॉपर शुभम वर्मा व उनके पिता राजेश वर्मा, कालेज के प्रधानाचार्य आरके वाजपेयी को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह के साथ टॉपर्स को एक-एक बैग देकर सम्मानित किया।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!