खबर दृष्टिकोण संवाददाता गंगा चरण
गोशाईगंज लखनऊ क्षेत्र के ग्राम पंचायत खरगापुर स्वच्छता के नाम पर खाना पूर्ति की जा रही है में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं जिसका कोई पुरसा हाल नहीं है वही ग्राम वासियों ने बताया कि ग्राम खरगापुर में कई महीने से सफाई कर्मी नदारत है जिससे ग्राम की नालियां कचरे से पट्टी पड़ी है तथा नालियों का पानी ग्रामके मार्ग पर बह रहा है लेकिन ग्राम पंचायत का सफाई कर्मी की कान में जू नहीं रेग रही है ग्राम वासियों ने बताया कि कई बार इस संबंध में पंचायत संबंधी कर्मचारियों से शिकायत भी की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है यह कहा जा रहा है कि यहां का सफाई कर्मी अधिकारियों के बंगले पर तैनात है इसी क्रम गोसाईगंज ब्लॉक के सतईखेड़ा ग्राम में सफाई कर्मी के ना आने के चलते ग्राम वासियों को भारी गंदगी के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन शिकायत की जाती है लेकिन कोई भी प्रभाव नहीं पड़ता है जिससे ग्राम की नालियां पटी पड़ी है और गंदा पानी मार्गों पर भरा रहता है
