मोहनलालगंज, लखनऊ
मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के पद्मिन खेड़ा गांव में रंग खेलने के दौरान हुए विवाद में सगे भाइयों को दबंगों ने लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज करवाई है थाना क्षेत्र के पद्मिन खेड़ा मजरा हुलास खेड़ा के रहने वाले शशांक पुत्र राजेंद्र कुमार ने बताया कि होली के दिन दोपहर मैं और मेरा भाई गौरव रंग खेलने के लिए निकले थे तभी शराब के नशे में धुत गांव निवासी प्रकाश ने साइकिल से मेरे भाई को टक्कर मार दी विरोध करने पर वह हाथापाई पर उतर आया। और गाली गलौज करने लगा। लेकिन हम लोग वहां से चुपचाप निकल गए। तभी प्रकाश अनिल और राजू ने मिलकर रास्ते में मेरे भाई को बहुत मारा पीटा जब मैं बचाने गया तो मुझ पर भी लाठी-डंडों से हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। इसके बाद परिजन हमें इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए। पुलिस ने शशांक की शिकायत के आधार पर मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।