आलमबाग खबर दृष्टिकोण। आलमबाग पुलिस ने गुरूवार को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र से दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है पकड़े गए शातिरों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की दो स्कूटी समेत एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। पकड़े गए शातिरों के खिलाफ पुलिस ने चोरी की धाराओं में कारवाई कर जेल भेज दिया है।
आलमबाग कोतवाली प्रभारी ब्रजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि गुरूवार शाम थाना क्षेत्र स्थित रेलवे पुल मवाइया के पास से दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है ।गिरफ्त में आए शातिरों की निशानदेही पर चोरी की दो स्कूटी समेत एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस पूछताछ में शातिरों ने अपना परिचय रितिक सोनकर उर्फ बाबू पुत्र चन्दन सोनकर निवासी ब्लाक नम्बर 3/11 काशीराम कालोनी फेस -1 पारा लखनऊ व अमित कुमार दीक्षित पुत्र पशुराम दीक्षित निवासी 568 क/12 घ कृष्णा पल्ली थाना कृष्णा नगर के रूप में दिया है। वही पुलिस के मुताबिक पकड़े गए शातिर स्थानीय आलमबाग कोतवाली व कृष्णा नगर कोतवाली से चोरी व एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुके हैं। वही शातिरों ने बताया कि वह लोग मोटरसाइकिल व स्कूटी चोरी कर लाभ कमाते थे । गिरफ्त में आए शातिरों के खिलाफ पुलिस ने चोरी की धाराओं में कारवाई कर जेल भेज दिया गया है।