(पीड़ित बुजुर्ग की शिकायत पर जांच के बाद डीसीपी के आदेश पर मोहनलालगंज कोतवाली में तीन जालसाजो पर मुकदमा दर्ज)
ख़बर दृष्टिकोण
मोहनलालगंज।नगराम के कमालपुर बिचलिका निवासी बुजुर्ग किसान राम कुमार ने डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल से उनके कार्यालय में मिलकर लिखित शिकायत देते हुये बताया था उसे वृद्वा अवस्था पेंशन दिलाने की बात कहकर जालसाज अरविंद सिंह निवासी राजाजीपुरम व पुष्पेन्द्र यादव निवासी पुरसेनी थाना मोहनलालगंज व आलोक कुमार निवासी कुशलीखेड़ा थाना मोहनलालगंज ने धोखे से मोहनलालगंज तहसील में बने सब रजिस्टार आफिस ले जाकर उसकी जमीन का रजिस्टार्ड एग्रीमेंट करा लिया ओर इकरारनामें में दर्शायी गयी धनराशि भी नही दी।पूरे मामले की पूर्व में नगराम पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की जिसके बाद भी कोई कार्यवाही नही हुयी।डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने शिकायत को गम्भीर से लेते हुये एसीपी मोहनलालगंज को जांच कर कार्यवाही के लिये रिपोट मांगी।जिसके बाद एसीपी ने जांच कर आगे की कार्यवाही के लिये रिपोट दी।डीसीपी ने मोहनलालगंज पुलिस को आरोपियो पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के आदेश दियें।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया बुजुर्ग किसान को पेंशन दिलाने का झांसा देकर सब रजिस्टार आफिस ले जाकर जमीन का एग्रीमेंट कराने वाले तीन जालसाओ के विरूद्व धोखाधड़ी व जालसाजी की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।