खबर दृष्टिकोण
मिश्रित/ सीतापुर । विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत संजराबाद के निवासी प्रधान प्रतिनिधि धर्मेन्द्र सिंह ने प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि उनकी ग्राम पंचायत में अभी तक कोई अमृत सरोवर निर्मित कराने का कार्य प्रस्तावित तक नही है । फिर भी तहसील मिश्रित के पैरों से दिव्यांग व अनपढ़ पत्रकार जो अपने हस्ताक्षर तक नही कर पाते हैं । वह ग्राम पंचायत को आए और दिव्यांता की दुहाई देकर कुछ रुपयों की मांग कर रहे थे । हमारे पास पैसे कम थे । जिससे हमने उनको दो सौ रुपए दे दिया । लेकिन वह इतने से संतुष्ट नही हुए । वह पीड़ित को अवैध गालियां देने लगे । पीड़ित ने जब उनसे पत्रकार होने का प्रमाण पत्र मांगा तो वह भड़क गए और गंदी गंदी गालियां देने लगे । जानकारी के मुताबिक राहुल मिश्रा प्रदेश के ब्लैक लिस्टेड अखबारों से सम्पर्क करते हैं । उनको अकूत विज्ञापन देने के नाम पर पत्रकारिता व्यवसाय करते हैं । जब वह अखबार उनको निकाल देते हैं । तो किसी दूसरे ब्लैक लिस्टेड अखबार को ढूंढ लेते हैं । ऐसे तथा कथित पत्रकारों के विरुद्ध जनपद के जिला सूचना अधिकारी भी कन्नी काटते नजर आ रहे हैं । जिससे निष्पक्ष पत्रकारिता हो पाना सम्भव नही हो पा रहा है ।