खबर दृष्टिकोण
सिधौली/ सीतापुर। भारतीय जनता पार्टी के मोहनलालगंज लोकसभा से प्रत्याशी एवं केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के पक्ष में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित किया। विधानसभा सिधौली के बिसवां रोड स्थित रामाया लॉन में आयोजित बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में केशव प्रसाद मौर्य ने कौशल किशोर को जिताकर मोदी के हाथों को मजबूत करने की बूथ अध्यक्षों से अपील की। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2024 में मोदी की जीत देश को 100 वर्ष आगे ले जाने की नींव रखेगी। ये चुनाव विकसित भारत की गारंटी वाला चुनाव है। जिस प्रकार 2014 के बाद हर चुनाव में भाजपा ने पहले से अधिक सीटों के साथ जीत दर्ज की है. इस बार पुनः मोदी के नेतृत्व में 400 से अधिक सीटें जीत देश में एक सशक्त राष्ट्रवादी सरकार बनाने जा रही है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक बूथ का अध्यक्ष और हर एक कार्यकर्ता भाजपा की नींव का मजबूत स्तम्भ है। प्रत्येक कार्यकर्ता अपने बूथ पर अथक परिश्रम कर पहले से भी अधिक वोटों से भाजपा को जिताने हेतु दृढ़ संकल्पित है। जिस प्रकार 2019 में अभूतपूर्व विजय के बाद भाजपा ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने का काम किया। 2024 में मोदी के नेतृत्व में बनने वाली सशक्त भाजपा सरकार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को भी भारत का हिस्सा बनाने की दिशा में गंभीर प्रयास करेगी।
वहीं,केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने सभा संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप चाहते हैं कि गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिलते रहें,उज्ज्वला योजना के जरिए गैस कनेक्शन मिलते रहें,किसानों को सम्मान मिलता रहे और भारत देश हर क्षेत्र में विकसित बने इसके लिए फिर एक बार मोदी सरकार बनाना जरूरी है।वहीं, इसके पहले सम्मेलन में पहुंचे मुख्य अतिथि केशव प्रसाद मौर्या का भाजपा प्रत्याशी कौशल किशोर,जिलाध्यक्ष सीतापुर राजेश शुक्ला,भाजपा जिलाध्यक्ष लखनऊ विनय सिंह,विधान परिषद सदस्य पवन सिंह एवं विधायक सिधौली मनीष रावत आदि ने स्वागत किया। इस अवसर पर इस अवसर पर जिला प्रभारी नीरज सिंह,पूर्व एमएलसी राकेश सिंह, लोकसभा प्रभारी सूर्य नारायण तिवारी, लोकसभा संयोजक श्री अरुण सिंह गप्पू, विधानसभा प्रभारी अंकुश राज विश्वकर्मा, लोकसभा प्रवासी प्रशांत तिवारी, विधानसभा प्रवासी करुणा शंकर त्रिपाठी, विधानसभा संयोजक श्री ललित मिश्रा , नगर पंचायत अध्यक्ष सिधौली गंगाराम राजपूत, ब्लॉक प्रमुख सिधौली राम बक्श रावत, ब्लॉक प्रमुख कसमंडा श्रीमती मुन्नी देवी, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक विष्णु शंकर मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार गुप्ता,अमरीश गुप्ता, प्रभात किशोर, मंडल अध्यक्ष राकेश पांडे, मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी शंकर गिरी, मंडल अध्यक्ष कौशलेश भारती एवं विधानसभा सिधौली के सभी मंडल के पदाधिकारी गण, शक्ति केंद्र संयोजक, सेक्टर प्रभारी एवं सभी बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे।



