Breaking News

बेचीं गई कार को धोखे से मांगकर दूसरे को बेचा, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

 

 

खबर दृष्टिकोण |

 

आलमबाग| कृष्णा नगर कोतवाली पर एक युवक ने वाहन स्वामी पर गाडी विक्री कर देने के बावजूद वाहन स्वामी द्वारा उक्त वाहन को ही किसी अन्य को विक्री कर देने का आरोप लगा शिकायत की थी लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाई न करने पर पीड़ित कोर्ट का सहारा लिया है | कोर्ट के आदेश पर कृष्णा नगर पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया है |

 

कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी संजय सिंह के मुताबिक मूलरूप से निहालगढ़ जगदीशपुर निवासी वर्तमान में हैदरगंज कच्ची कालोनी बारादरी थाना बाजार खाला में रहने वाला अनस पुत्र गौश मोहम्मद के अनुसार उसने बीते 14 सितम्बर 21 में हुण्डई एक्सेन्ट कार नम्बर तीन लाख सताइस हजार रूपये में कार मालिक मो कमाल इदरीशी पुत्र समसुद्दीन इदरीशी निवासी आजाद नगर आलमबाग थाना कृष्णा नगर से ख़रीदा था जिसका इकरारनामा कराया गया था। जनवरी माह में आरोपी वाहन स्वामी ने गाड़ी ट्रांसफर कर देने की बात कह आवश्यकता बता तीन चार दिन के लिए कार माँगा जिसपर वह विश्वास में आकर गाडी दे दिया लेकिन एक माह बीत जाने पर भी जब उसे गाडी वापस नहीं मिली तो पीड़ित ने अपनी गाड़ी वापस माँगा लेकिन आरोपी टालमटोल करता रहा | पीड़ित ने जब जमकारी किया तो मालूम पड़ा की आरोपी ने उक्त गाड़ी को सिंचाई विभाग उदयगंज लखनऊ निवासी अमरदीप तिवारी पुत्र सुरेश कुमार तिवारी को बेच दिया है| गाड़ी दोबारा विक्री की बात को लेकर जब पीड़ित ने आरोपी से पूछा तो उसने अमरदीप तिवारी को बुला लिया और धमकी देने लगा | पीड़ित ने मामले शिकायत कृष्णा नगर के आजाद नगर चौकी पर की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाई नहीं किया जिसपर पीड़ित ने कोर्ट से मदद की फरियाद लगा शिकायत की है | कोर्ट के आदेश पर कृष्णा नगर पुलिस ने अमानत की ख्यानत व धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!