Breaking News

मछरेहटा पुलिस का नया फरमान सिकायतकर्ता का ही 151 में किया चालान

 

 

सीतापुर

मिश्रित कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जैरामपुर निवासिनी अंजली वर्मा पुत्री सरजू प्रसाद ने एक शिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक को भेजने के साथ ही मुख्य मंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर सन्दर्भ संख्या 140015422058188 पर दर्ज कराकर आरोप लगाया है।कि बीते 23 सितम्बर को अपनी बहन के यहां थाना मछरेहटा के गांव कुनेहटा लक्षीरामपुर गयी थी । वहां पर परिवार के ही रामू पुत्र सुखपाल,सन्जू पत्नी रामू गन्दी गन्दी गालियां देते हुऐ मार पीट करने लगे बिरोध करने पर उसकी बहन को भी जान से मारने की ऐलानिया धमकी देने लगे ग्रामीणों के बीच बचाव करने पर जब मांमला कुछ शांत हुआ तब शिकायत कार्तिनी बहन के साथ घटना की सूचना देने के वास्ते थाना मछरेहटा गई तो वहाँ मौजूद थाना प्रभारी राम प्रकाश ने उसके साथ अभद्रता ही नही की बल्कि अशिष्ट बर्ताव करते हुए थाने से भगा दिया । जिससे वह घर चली आई । इतना ही नहीं उसके उसके भाई रोहित को थाना प्रभारी ने थाने में ही रोंकर जाप्ता फौजदारी की धारा 151 में बन्द कर दिया । उपजिलाधिकारी न्यायालय से वह जमानत पर रिहा हो सका । मांमले की शिकायत मुख्य मंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज कराकर थाना प्रभारी सहित सभी आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है ।

About Author@kd

Check Also

परिवहन विभाग की जांच कार्य शैली पर उठ रहे सवाल

  खबर दृष्टिकोण मिश्रित/ सीतापुर । नगर में संचालित अवैध टैक्सी स्टैंड और रोड के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!