खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग| आलमबाग कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक युवती बीते दो दिन पूर्व बिना परिजनों को जानकारी दिय अपने घर से लापता हो गई। लापता युवती के परिजनों ने खोजबीन के बाद पडोसी युवक पर जबरन भगा ले जाने का आरोप लगा स्थानीय थाने पर शिकायत की है |
आलमबाग कोतवाली प्रभारी एसएस महादेवन ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित साकेत पुरी निवासिनी नीता श्रीवास्तव पत्नी स्व राजेश श्रीवास्तव के अनुसार उनकी 19 वर्षीय पुत्री कशिश श्रीवास्तव बीते 13 अप्रैल की सुबह से लापता हो गई है | आरोप है कि उनके घर के सामने रहने वाले अभिषेक यादव पुत्र कैलाश यादव उनकी पुत्री को बहला फुसला कर जबरन कही भगा कर ले गया है और उसके घर से पिता कैलाश यादव एंव भाई राजा यादव और प्रिस यादव भी फरार है। उसकी माता से पूछने पर वह कुछ भी नहीं बता रही है। जिसके चलते उन्होंने खोजबीन करने के बाद स्थानीय थाने में पुलिस से नामजद शिकायत की है। पुलिस के अनुसार लापता युवती की माँ की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।