(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी…रामनगर वन क्षेत्र में गुरुवार शाम एक राजकीय पशु बारासिंघा सड़क हादसे में बुरी तरह से घायल हो गया। खून से लथपथ बारहसिंघा घंटों सड़क पर तड़पता रहा। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने क्षेत्राधिकारी अल्पना पांडेय व डिप्टी रेंजर मोहित श्रीवास्तव को कई बार फोन कर सम्पर्क करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा। बाद में डीएफओ को जानकारी दी गई। इसके बाद वनकर्मी हरकत में आए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रामनगर वन क्षेत्र के लैन गांव जाने वाले मार्ग पर एर बाराहसिंघा सड़क हादसे में घायल हो गया। बारासिंघा करीब चार घण्टे सड़क पर तपड़ता रहा। कहा जा रहा है कि ग्रामीणों की सूचना के बावजूद वनकर्मी समय से मौके पर नही पहुंचे। हालांकि पशुचिकित्सक ने तत्काल उसका इलाज कराया। खून से लथपथ बारासिंघा को तड़पता देख घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। हादसे की सूचना देने के लिए ग्रामीणों ने वनक्षेत्राधिकारी अल्पना पांडेय व डिप्टी रेंजर मोहित श्रीवास्तव को कई बार फोन कर सम्पर्क करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा। थक हार कर ग्रामीणों ने हादसे की जानकारी डीएफओ आकाश बधावन की दी। इसके बाद एक्शन में आये वनकर्मी करीब चार घण्टे बाद मौके पर पहुंचे। हालांकि पशु चिकित्सक डॉक्टर सुरजीत सचान को सूचना होते ही तत्काल चिकित्साकर्मी को भेजकर उसका इलाज करवाया। वन कर्मियों की घोर लापरवाही के चलते ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
