खबर दृष्टिकोण अनिल यादव
रामकोला /कुशीनगर । शनिवार को थाना रामकोला पुलिस ने अपहरण व दुष्कर्म के मुकदमे में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। थाना रामकोला प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त स्थानीय थाना क्षेत्र के कुसम्हा रगडगंज के रहने वाले राजेश पासवान के पुत्र आकाश उर्फ हिमालय है जिसके ऊपर थाना स्थानीय पर अपहरण, दुष्कर्म एवं पास्को एक्ट से संबंधित मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले में वांछित अभियुक्त को आज गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में पंजीकृत मुकदमे के आधार पर कार्यवाही करते हुए जेल भेज दी गई।