बैनामा न होने पर पीड़िता ने पैसे वापस मांगे तो रायफल दिखा दिए जानमाल की धमकी |
खबर दृष्टिकोण
आलमबाग| कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को सहकारी समिति के सचिव ने फर्जी आवंटन पत्र देकर पैतीस लाख रूपये हड़प लिए | पीड़िता ने अपने साथ धोखाधड़ी की जानकारी होने पर जब संपत्ति का बैनामा करने की बात रखी तो आरोपी विफर गए जिसपर महिला ने अपने पैसे वापस मांगा तो आरोपी रायफल की दम पर उक्त स्थल को खाली कर देने की धमकी देने लगे जिसपर पीड़िता ने कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सुचना दे पुलिस उपायुक्त से आरोपियों के खिलाफ शिकायत की है | पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
कृष्णा नगर क्षेत्र के सुभाष नगर निवासिनी उर्मिला सिंह चौहान पत्नी राम मिलन सिंह चौहान के अनुसार उसी के मोहल्ले में नवीन सहकारी गृह निर्माण समिति लि के सचिव लाखन सिंह पुत्र शिव दयाल ने विक्रय करने के नाम पर वर्ष 2012 में 65 हजार रुपये धनराशि प्राप्त कर उसे एक भवन का आवंटन पत्र दिया था जिसपर उसका कब्ज़ा है और भवन का बैनामा करने के नाम पर उससे पैतीस लाख रुपये ले लिए लेकिन भवन का बैनामा उनके नाम पर नहीं किया | जब उसने पता लगाया तो जानकारी हुआ कि उक्त भवन के मुलस्वामी सुभाष चन्द्र यादव पुत्र फूल चन्द्र यादव है और वर्ष 2013 में मुलस्वामी द्वारा कृष्णा नगर के ही निवासी आरती सिंह पत्नी राजेन्द्र सिंह व पदमिनी दद्विवेदी पत्नी आनन्द प्रकाश धर द्विवेदी को भवन का बैनामा कर दिया गया है जिनके नाम नगर निगम के अभिलेखों में भी दर्ज है | आरोप है कि जब सच्चाई उजागर होने पर वह बीते 19 मार्च को लाखन सिंह के घर पहुँच अपने पैसे वापस मांगने लगी तो आरोपी अपने पुत्र रवि सिंह एवं पत्नी माया नायर सिंह संग मिलकर भद्दी भद्दी गालियां देने लगा और अपने घर से रायफल निकाल धमकी दिया कि कोई पैसा नहीं मिलेगा भवन खाली कर चले जाओ | जिसकी सूचना पीड़िता ने कंट्रोल नंबर पर दे स्थानीय थाने पर शिकायत की लेकिन स्थानीय पुलिस द्वारा मामले में कोई कार्यवाई नहीं करने पर पीड़िता ने पुलिस उपायुक्त दक्षिणी से मामले की जानकारी दे नामजद शिकायत की है | ऊंच अधिकारी के आदेश पर पुलिस जांच के बाद आरोपीगणो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की कार्यवाई में जुटी है |