खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए जनपदीय पुलिस को निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद दिनेश शुक्ला के निकट पर्यवेक्षण में थाना महमूदाबाद पुलिस टीम द्वारा गोवध जैसे अपराध में संलिप्त एवं गैंगेस्टर एक्ट में वांछित दो अपराधियो तथा क्षेत्राधिकारी सदर सतीश चंद्र शुक्ल के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा धर्म परिवर्तन कराने जैसे अपराध में संलिप्त गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। थाना महमूदाबाद पुलिस टीम ने गैंगेस्टर में वांछित 2 अभियुक्तों सगीर कुरैशी पुत्र गुलाम दस्तगीर निवासी नूरपुर थाना महमूदाबाद,नसीम पुत्र शब्बू निवासी नूरपुर थाना महमूदाबाद को नूरपुर पुल पैतेपुर रोड के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त शातिर एवं अभ्यस्त अपराधी हैं जो अपने आर्थिक, भौतिक लाभ पाने के लिए गोवध जैसे अपराधो में संलिप्त हैं इस संबंध में इनके विरुद्ध कई अभियोग भी पूर्व में पंजीकृत हैं ।थाना कोतवाली देहात पुलिस ने गैंगेस्टर में वांछित अभियुक्त अब्दुल कय्यूम उर्फ आर्यन मलिक पुत्र करमशेर निवासी करीम नगर थाना खैराबाद को मेल रोज होटल के सामने हाइवे से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त शातिर क़िस्म का अपराधी है। जिसके द्वारा अपने आर्थिक, भौतिक लाभ पाने के लिए सीधी साधी लड़कियों को बहला फुसलाकर फोटो बनाना व धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाब बनाना न मानने पर हिंसा, उत्पीड़न व अन्य प्रकार के अपराध करके सामान्य जन जीवन अस्त व्यस्त करने जैसे अपराध के संबंध में अभियोग पंजीकृत हैं। पुलिस ने सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।
