Breaking News

मिश्रित में मनाया गया अग्निशमन सेवा दिवस,  केंद्र प्रभारी राज बहादुर दुबे ने बैंच लगाकर आग से बचाव की लोगों को दी जानकारी

 

खबर दृष्टिकोण

 

मिश्रित /सीतापुर। अग्निशमन यूनिट मिश्रित द्वारा 14 अप्रैल को सेवा दिवस के रूप में मनाया । अग्नि शमन गाड़ियां ग्रामीण भवनों, होटल पर पहुंची । केंद्र प्रभारी राज बहादुर दुबे के नेतृत्व में बैंच लगाकर कल्ली , नैमिष , मिश्रित के लोगों को अग्नि से बचाव की जानकारी दी गई । केंद्र प्रभारी राजबहादुर दुबे ने बताया कि मुंबई बंदरगाह में 14 अप्रैल 1944 में माल वाहक जहाज फोर्ट स्टेकिन में आग लग गई थी । आग पर काबू पाने के दौरान 66 दमकल कर्मी शहीद हो गए थे । तभी से शहीदों की स्मृति में प्रति वर्ष 14 अप्रैल को अग्नि शमन सेवा स्मृति दिवस मनाया जाता है । यह अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह 20 अप्रैल तक माक ड्रिल के साथ चलता रहेगा । उन्होंने बताया वर्ष 1957 में अग्निशमन केंद्र चाथम की स्थापना की गई थी । मिश्रित क्षेत्र में ग्राम पंचायत बर्मी में कंट्रोल रूम बनाया गया है । उन्होने कहा कि भीषण गर्मी का प्रकोप प्रारंभ हो गया है । फसलें पक गई है । आग लगने का खतरा बढ़ा है । जिससे खलिहान के चारों ओर पानी भरे घड़े व मिट्टी के ढेर उपलब्ध रखे , खलिहान से 100 फुट की दूरी पर खाना बनाए । चिराग का प्रयोग करने के पश्चात पूर्ण रूप से बुझा दे । लैंप व पेट्रोमैक्स सुरक्षित स्थानों पर रखे । आदि तमांम प्रकार की जानकारी दी । उन्होंने बताया मिश्रित क्षेत्र में दो अग्निशमन गाड़ियां उपलब्ध हैं । एक हाई पावर वाटर गाड़ी एक पंप वाटर गाड़ी जो हाउस वगैरह से कार्य करती है । आग लगने पर टेलीफोन नंबर 101 , पुलिस सहायता 112 डायल करें । दमकल स्टाफ में 16 फायर कर्मी मौजूद हैं । कुछ कमियां है वह शीघ्र पूरी कर ली जाएंगी । इस अवसर पर चालक नंद किशोर , फायर मैन समी उल्ला , राजेंद्र सिंह , विकास यादव , विकास वर्मा , सुधीर सिंह आदि कर्मचारी उपस्थित रहें ।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!