लखनऊ खबर दृष्टिकोण | किसानो के उत्पीड़ के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन (अरा0) भानू के वैनर तले,ग्रामसभा कल्ली पश्चिम अमोल गजवरियन खेडा, बाबू खेड़ा रैदास कल्ली पश्चिम के सैकड़ों किसान महिला पुरुषो ने गुरुवार को एकजुट होकर ओमेक्स कंपनी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है कि,ओमेक्स कम्पनी ने शमशान की भूमि, तक पर कब्जा कर लिया है।ग्राम सभा कल्ली पश्चिम में जिन किसानों ने ओमेक्स कम्पनी को जमीने नहीं बेची है। उन
जमीनों का अधिग्रहण बिना किसानों की सहमति के लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा जबरदस्ती किया जा रहा है। जो किसी तरह से स्वीकार नहीं है। किसानों के धरना प्रदर्शन की सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने किसानों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया,किसानों ने 11सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।भारतीय किसान यूनियन भानू के जिलाध्यक्ष शारदा प्रताप पटेल ने बताया कि ग्राम सभा कल्ली पश्चिम में खनन माफियाओं द्वारा तालाब की जमीन में मानक के विपरीत बहुत ही गहरे गड्ढे किये जा रहे है। जिनमें आय दिन जानवर गिर रहे है जिनमें स्कूली बच्चों व आम नागरिक के डूब जाने का खतरा बना रहता है।तमाम आम नागरिक व किसानों के पास राशन कार्ड आज तक नही है। उन नागरिक के लिये कैम्प लगाकर राशन कार्ड बनवाया जाये।किसान सम्मान निधि जिन किसानों को नहीं मिल रही है उन किसानो को किसान सम्मान निधि दिलाने का काम किया जाये।जिन आठ किसानों नाम झूठे मुकदमे दर्ज किये गये है। उन्हें समाप्त किया जाये । ग्राम अमोल गजवरियन खेड़ा बाबू वा रैदास (आशिक) कल्ली पश्चिम की रोड,. सीवर के पानी की निकासी की तत्काल व्यवस्था की जाये।जिन किसानों ने ओमेक्स कम्पनी को अपनी जमीन नहीं बेची है, उन किसानों को अपनी ही जमीन पर खेती करने से न रोका जाये. बोरिंग, बाउण्ड्रीवाल व मकान आदि से बनाने से न रोका जाय ।कल्ली पश्चिम की सप्ताहिक बाजार जो रायबरेली रोड पर लग रही है। उसको नहर पाटकर जो रोड बनायी है, उस रोड पर सप्ताहिक बाजार लगवाने की अनुमति प्रदान की जाये, जिससे रायबरेली रोड पर जाम न लगे।किसान ननकऊ पुत्र तुलई निवासी ग्राम कल्ली पश्चिम की खतौनी गाटा सं0 2338क जो आउटर रिंग रोड द्वारा अधिग्रहित नहीं है। उस पर ओमेक्स कम्पनी द्वारा जबरन कब्जा कर लिया गया है। इस जमीन को खाली कराया जाय।ग्राम सभा कल्ली पश्चिम नहर से आरा मशीन की तरफ जाने वाला खडंजा बन्द करने की तैयारी ओमेक्स कम्पनी के द्वारा की जा रही है। बांके बिहारी लॉन के मालिक के द्वारा खडन्जे पर डामरीकरण किया गया था। जिसको कम्पनी द्वारा खुदवा दिया गया व बिजली के पोल तुड़वा दिये गये थे।जिला सचिव अजय तिवारी ने कहा कि जनहित व न्यायहित में किसानों की उपरोक्त मांगो व समस्याओं का निस्तारण ओमेक्स कम्पनी और शासन तत्काल करें। मांगो व समस्याओं का समाधान न होने पर किसान उग्र व अनिश्चतकालीन धरना एवं प्रदर्शन पर मजबूर होंगे।