Breaking News

थाने की नको तले के से चोरो ने नकदी सिलेंडर गैस एजेंसी से किये पार

 

मैन गेट का ताला तोड़ घुसे चोर गैस एजेंसी में

रोहितसोनी जिला संवाददाता जालौन उरई

मैनेजर कक्ष में रखा लैपटाॅप भी ले किया पार

आटा (जालौन)। बीती रात्रि आटा थाने की नाको तले चोरों ने अपने हुनर का जलवा दिखाते हुये गैस एजेंसी के मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुस गये जहां से उन्होंने मैनेजर के कक्ष में लगी खिड़की काटकर वहां पर रखे 53 हजार की नकदी के साथ ही सैकड़ो सिलेंडर व लैपटाॅप चोरी कर हुए रफूचक्कर।
मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे पर स्थित ओम साईं गैस एजेंसी जो कि आटा थाने से कुछ ही मीटर की दूरी पर स्थित है। गैस एजेंसी के मालिक रामदत्त तिवारी। बताया जाता है कि बीती रात्रि चोर सरगना गाड़ी लेकर गैस एजेंसी पहुंचे पर उन्होंने सबसे पहले तो गैस एजेंसी के मैन गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेष कर गये जहां पर उन्होंने सबसे पहले मैनेजर कक्ष की खिड़की को तोड़कर उसमें घुस गये जहां पर 53 हजार रुपये का कैष अपने कब्जे में करने के बाद गोदाम में रखे एक सैकड़ा से अधिक गैस सिलेंडरों के अलावा लैपटाॅप को भी अपने साथ लेकर रफूचक्कर हो गये। ताज्जुब की बात तो यह है कि थाने से चंद कदम की दूरी पर स्थित गैस एजेंसी में जिस तरह से चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है उसको देखते हुये एक बात तो साफ हो जाती है कि चोर नौसिखिये नहीं हो सकते। क्योंकि जिस अंदाज में उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया और सुरक्षित निकल जाने में सफल रहे। जबकि गैस एजेंसी के समीप ही थाना आटा है। जहां पर चैबीस घंटे पुलिस बल मौजूद रहता है। चोरी की जानकारी प्रातः तक पता चली जब वहां कर्मचारी पहुंचे इसके बाद गैस एजेंसी के मालिक रामदत्त तिवारी ने पुलिस को सूचना दी और थाना में शिकायत दर्ज की। आटा थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप गौतम का कहना है कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा लिखा जा चुका है और पुलिस जांच कर रही है। जल्द से जल्द इस मामले का खुलासा किया जाएगा।
फोटो परिचय—
टूटी खिड़की दिखाते एजेंसी मालिक रामदत्त तिवारी।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!