खबर दृष्टिकोण मनीष ठकुराई
तमकुहीराज /कुशीनगर । मामला तमकुही राज क्षेत्र के ग्राम पंचायत हफुआ चतुर्भुज की है जहां समस्याओं से और समस्याओं के निवारण न होने की वजह से ग्राम पंचायत प्रधान प्रतिनिधि में एक अजीब करतब दिखाई है। उल्लेखनीय है कि ग्रामसभा मे आज कुछ दिनों से पानी की सप्लाई पुर्ण रुप से बन्द हो गई है और बार बार अधिकारियों को सुचना दिया जा रहा है मगर कोई कार्रवाई नही हो रहा था। आज कल रमजान और नवरात्रि का महापर्व चल रहा है। और हिन्दु मुस्लिम दोनों समुदाय के गरीब लोगो को पानी की सप्लाई नही मिलने से परेशानियों का सामना करना पड़ता है वही ग्राम पंचायत में और भी कुछ समस्या है जिस को लेकर लगातार काफी दिनो से अधिकारियों के आफिस का गणेश परिक्रमा किया मगर कोई सुनवाई नही हुई।
इन सभी बातों को लेकर आजिज बस यह कदम उठाना पर रहा है। वही प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि तहसील के सभी अधिकारीगण को सुचना भी दे दिया हुआ और जबतक समस्या का समाधान नही होगा तब तक मै पानी टंकी पर ही धरना देता रहुगा भले मेरी जान ही क्यो न चली जायेगी और इसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।



