खबर दृष्टिकोण
महमूदाबाद/सीतापुर।
नगर स्थित प्रकाश विद्या मंदिर इंटर कॉलेज संस्थान पिछले 5 वर्षों से सुपर 30 नाम की विशेष कक्षाएं चला रहा है।दिन रविवार को मेधावी छात्र छात्राओं के लिए इस कोचिंग के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई। जिसमें कुल 264 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग लिया। इस विशेष परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले 30 होनहारों की निशुल्क शिक्षा विद्यालय परिवार प्रदान करता रहा है। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद विद्यार्थी को किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना पड़ता है चाहे वह बोर्ड फीस ही क्यों ना हो। विद्यालय के प्रबंधक एवं संस्थापक ओम प्रकाश वर्मा का यह स्वप्न साकार भी हो रहा है। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए सैकड़ों प्रतिभागी हर वर्ष आते हैं जिनमें से मात्र 30 बच्चों को ही शैक्षणिक योग्यता के अनुसार चयनित किया जाता है। जिसमें कक्षा 9, 10, 11, 12 की फ्री पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद क्लासेस के दौरान समय-समय पर करियर काउंसलिंग एवं सेमिनार की भी व्यवस्था की जाती है। ऐसा नहीं है कि यह सुविधा सिर्फ प्रकाश विद्या मंदिर विद्यालय के ही विद्यार्थियों के लिए है बल्कि किसी भी विद्यालय में पढ़ रहे विद्यार्थी इसमें सहभागिता ले सकते हैं और सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस विशेष परीक्षा का आयोजन विद्यालय में हुआ। बता दें कि सुपर 30 कक्षाओं के पहले ही बैच में 6 विद्यार्थियों ने यूपी की टॉप 10 मेरिट में बाजी भी मारी थी साथ हीं 13 छात्र छात्राओं ने जिले की टॉप 10 मेरिट में स्थान प्राप्त किया था। ऐसे में विद्यालय परिवार का यह कदम बेहद सराहनीय माना जा सकता है। परीक्षाएं बेहद अनुशासित रूप से संपन्न हुई। शिक्षकों की कड़ी निगरानी के बीच कल 9 कक्षाओं में अभ्यर्थियों को उचित दूरी पर बैठा ला गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या शशि सिंह ने सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं भी दी। इन विशेष तरह की कक्षाओं को लेकर समाज भी शिक्षा की ओर जागरूक हो रहा है।