खबर दृष्टिकोण
महमूदाबाद /सीतापुर । सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को अमली जामा पहनाने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व निंयत्रण के लिए अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही,शीघ्र गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद दिनेश शुक्ला के नेतृत्व में थाना सदरपुर प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह , मुकेश कुमार उपनिरीक्षक , आरक्षी भूरा सिंह , आरक्षी योगेश कुमार , महिला आरक्षी सविता देवी सहित पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्तों रामदास पुत्र सहजराम निवासी भलवाही मजरा रसुलाबाद थाना सदरपुर, विमला देवी उर्फ सुनीता देवी पत्नी रामदास निवासी भलवाही मजरा रसुलाबाद थाना सदरपुर को पोखराकला मोड़ गोड़ैचा रोड के पास से गिरफ्तार किया गया है। गुरुवार को थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम भलवाही के पास तालाब किनारे एक व्यक्ति का शव मिला था। जिसके संबंध में थाना सदरपुर पर प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। अभियोग में वांछित अभियुक्तों उपरोक्त की निशानदेही पर 1 कुल्हाड़ी, दो सौ रूपये बरामद हुआ है। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उनका पुत्र उनके साथ रोज नशा करके मारपीट किया करता था। जिस कारण उनके द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
