ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के चारबाग डिपो के अधिकारियों ने बुधवार को निगम को आर्थिक रूप से छति पहुंचा रहे डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर वाहन को सीज किया। आज बुधवार को पीटीओ मनोज कुमार भारद्वाज, चारबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत दीक्षित एवं रूपेश कुमार द्वारा डग्गामार वाहनों के विरूद्ध संयुक्त निरीक्षण कार्यवाही के दौरान नाका थाना के अंतर्गत रेलवे स्टेशन के सामने टाटा पिकप यूपी44-टी7613 को सवारी भरते हुए पकड़ा। ये वाहन कानपुर जाने के लिए सवारी भर रहे थे। इन वाहनों को सीज कर चारबाग बस स्टेशन में खड़ा कर दिया गया। साथ ही इन वाहनों में सवार समस्त यात्रियों को उनके गंतव्य तक परिवहन निगम की बसों से भेज दिया गया। इस अवसर पर परिवहन निगम के स्टेशन इंचार्ज लायका खातून, मो अजीम, मो रिजवान, विवेक मिश्रा एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा मौके पर पहुंच कर सहयोग प्रदान किया गया।