खबर दृष्टिकोण जुम्मन अली
मथौली बाजार /कुशीनगर । विकासखंड मोतीचक अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय अथरहा में शिक्षकों, छात्रों एवं अभिभावकों द्वारा संचारी रोगों के नियंत्रण अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें ग्रामीणों को साफ सफाई व स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का संकल्प दिलाया गया। प्रधानाध्यापक एवं नोडल शिक्षक रामगोपाल सिंह ने संबोधन में प्रार्थना स्थल पर बच्चों को हाथ धोने, खुले में शौच न करने, स्वच्छ पेयजल का उपयोग करने, मच्छरदानी लगाकर सोने समेत अन्य जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण में आम लोगों के साथ ही शिक्षकों की भूमिका भी बेहद महत्वपूर्ण होती है। इस दौरान बच्चों को पुस्तक वितरण भी किया गया। जागरूकता रैली में शिक्षक हरीश पांडेय, धर्मेंद्र चौहान, मोहम्मद सालेहीन, कौशलेंद्र सिंह, उमेश निगम, अशोक सिंह, पुष्पा देवी आंगनवाड़ी कार्यकत्री सुनीता शर्मा, पुंद्रावती देवी, रीता देवी, रंजन मिश्रा सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।