खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने तथा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने के लिए अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा अवैध मादक द्रव्य तस्करी, अवैध शस्त्र निर्माण एवम् शराब निष्कर्षण, बिक्री एवम् परिवहन की रोकथाम के लिए ऐसे आपराधिक कृत्यों में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही करने के लिए जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्षों को निर्देश दिये गये हैं ।
उक्त निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर अमन सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्ता सन्तोष यादव पुत्र स्व मुन्ना लाल निवासी पानी की टंकी मुंशीगंज थाना कोतवाली नगर को बालामऊ रेलवे क्रांसिंग के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिससे पास से 42 ग्राम मॉरफीन अवैध मादक पदार्थ बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर अपराधी है इसके विरुद्ध पूर्व में भी चोरी,नकबजनी,अवैध शस्त्र, शराब एवं मादक द्रव्य आदि के संबंध में करीब एक दर्जन मुकदमें पंजीकृत हैं।
