Breaking News

औरंगजेब जैसे लोग अमर नहीं हो सकते’: उन्नाव में साक्षी महाराज बोले-गुलामी के प्रतीक को स्वीकार नहीं करेगी युवा पीढ़ी

 

ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव

 

उन्नाव मुगल शासक औरंगजेब को लेकर चले विवाद पर भाजपा के सांसद साक्षी महाराज का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा- औरंगजेब जैसे मुगलशासक, जो आततायी हैं, जिन्होंने देश पर अत्याचार किया है। हमारे मान-सम्मान को ठेस पहुंचाई है। वे कभी भी अमर नहीं हो सकते। सांसद ने कहा- देश की युवा पीढ़ी जागरूक हो चुकी है। हमारी युवा पीढ़ी गुलामी के ऐसे प्रतीक को कतई स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने कहा, “गुलामी के जितने भी प्रतीक हैं, चाहे वह औरंगजेब हो या कोई और, सभी को समाप्त किया जाएगा। यह नया भारत है, जहां अब न तो कोई हिंदू-मुसलमान के नाम पर देश को बांट सकता है और न ही कोई हमारे इतिहास को तोड़-मरोड़ सकता है। भाजपा सांसद साक्षी महाराज शनिवार को उन्नाव दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी के सम्मान समारोह में शिरकत की। इस दौरान सांसद ने कहा कि भारत अब आत्मनिर्भर बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि देश में अब उन लोगों का कोई स्थान नहीं है, जिन्होंने अतीत में भारत की संस्कृति और गौरव को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने कहा, “हमारे देश में कुछ ऐसे लोग हैं जो अब भी औरंगजेब जैसे क्रूर शासकों को महिमामंडित करने का प्रयास करते हैं, लेकिन अब यह संभव नहीं है। जनता अब सब कुछ समझ चुकी है और वह सच्चाई से भली-भांति परिचित है।” सांसद ने कहा- देश की युवा पीढ़ी जागरूक हो चुकी है। हमारी युवा पीढ़ी गुलामी के ऐसे प्रतीक को कतई स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने कहा, “गुलामी के जितने भी प्रतीक हैं, चाहे वह औरंगजेब हो या कोई और, सभी को समाप्त किया जाएगा। यह नया भारत है, जहां अब न तो कोई हिंदू-मुसलमान के नाम पर देश को बांट सकता है और न ही कोई हमारे इतिहास को तोड़-मरोड़ सकता है।” भाजपा सांसद साक्षी महाराज शनिवार को उन्नाव दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी के सम्मान समारोह में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।

About Author@kd

Check Also

यूपी भारत का ग्रोथ इंजन” कार्यक्रम में विधायक ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   उन्नाव सफीपुर विकास खंड सभागार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!