खबर दृष्टिकोण मंसूर अहमद संवादतता लखनऊ
गोसाईगंज के कासिमपुर बिरुहा की घटना, सिर व शरीर पर कई चोट के थे निशान
लखनऊ।
कबीरपुर निवासी बुजुर्ग महिला महाराजा (85) का शुक्रवार सुबह खून से लथपथ शव बिस्तर पर पड़ा मिला।परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। एडीसीपी साउथ अमित कुमावत, एसीपी गोसाईगंज आईपीएस ऋषभ रूणवाल व इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार त्रिपाठी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।अफसरों ने छानबीन करने साथ ही शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस की माने तो पीएम रिपोर्ट में महिला के सर में दोनो ओर कि शरीर मे कई जगह चोट के निशान तथा महिला का दाहिना पैर टूटा हुआ था।
एडीसीपी साउथ अमित कुमावत के मुताबिक गोसाईगंज के कबीरपुर निवासी महाराजा बीते कई वर्षों से कासिमपुर बिरुहा स्थित झारखंडेश्वर मंदिर में रहती थी। शुक्रवार सुबह उनका शव मंदिर परिसर में ही बिस्तर पर पड़ा मिला। उनके सिर में चोट थी। परिजनों की सूचना पर पहुंचीं पुलिस पड़ताल में जुटी है। एसीपी गोसाईगंज आईपीएस ऋषभ रूणवाल ने बताया कि मृतका काफी बुजुर्ग थी। लिहाजा प्रथम दृष्टया लग रहा हैं गिरने से उनके सिर मे चोट आई है। हालांकि पीएम रिपोर्ट से मृत्यु की वजह स्पष्ट हो जाएगी। सूत्रों की माने तो महिला की मौत गंभीर चोटों के कारण हुई है।
मृतका के दो बेटे हैं राम कैलाश रावत सठवारा भटवारा के एक मंदिर में पूजा पाठ करते हैं, वहां रहते भी हैं। दूसरा बेटा है हरिनाम। पोते उमाशंकर ने बताया कि पिता और वह दो दिन पहले उन्हें होली के लिए बुलाने गए थे तो उनके दादी महाराज ने बताया कि होली के बाद घर आने की बात उनकी दादी ने कही थी। मृतका के पति कल्लू की काफी समय पहले मौत हो चुकी है।
महाराजा मंदिर परिसर में एक कमरे में रहती हैं पोते उमाशंकर ने बताया कि 40 साल से वह मंदिर में रहती थी बीती रात होली का कार्यक्रम था 11:00 तक वह देखी गई थी। उमाशंकर ने बताया कि कमरे के अंदर पलंग पर वह मृत हालत में पड़ी मिली कमरे के अंदर बक्से का ताला टूटा पड़ा था एवं मच्छरदानी अस्तव्यस्त थी सर के दोनों तरफ चोट के निशान एवं दाये पैर का पंजा टूटा हुआ था।
पोते ने अपनी दादी की हत्या आशंका जाहिर की है उसने बताया कि मंदिर परिसर में रहने वाले कई बाबाओ से उनकी दादी का विवाद रहता था। जिसकी वह कई बार घर वालों को बता चुकी थी।
कहीं कमरा खाली कराने के चक्कर में तो नही हुई हत्या
मंदिर परिवार के एक कमरे में परिवार दूर रह रही थी। उसका अपने घर कभी कभी आना जाना रहता था। महिला की हत्या की वजह परिजन कमरे को लेकर चल रहे विवाद को बता रहे है। उपरोक्त पोते का आरोप है कि मदिंर के जिस कमरे में रह रही थी उस पर कई लोगो की निगाहे थी। पीड़ित ने बताया कि मृतक के गिरने पर सर में एक पर चोर आएगी। जब किसी को मारा पीटा जाता है तो उसके सर पर कई जगह चोट आती है।
मरने से पहले महिलेने किया संघर्ष
कमरे में बिखरे समान व बिस्तर विखरा देख कर कोई भी कह सकता है कि मरने से पहले मृतका ने संघर्ष किया होगा। पुलिस मामले को पहले महिला को गिरने की बात कहती रही । लेकिन लोग बताते है कि महिला की हत्या की गई। महिला ने जान बचाने के लिए संघर्ष किया होगा।
बोले जिम्मेदार
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार व परिजनों की तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है । घटना के तफ्तीश की जा रही है।
निपुण अग्रवाल
डीसीपी साउथ जोन



