कोंच- विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बसोब में वित्तीय वर्ष 2021-22 के कार्यो को पड़कर सुनाया गया जिसमें शोशल ऑडिट की टीम के सदस्यों में पड़कर सुनाया।
गुरुबार को ग्राम पंचायत बसोब में बैठक का आयोजन किया गया जिसमे ग्राम विकास अधिकारी शिल्पी राजपूत,ग्राम प्रधान नन्दकिशोर राजपूत,ऑडिट टीम के नन्दकिशोर कुशवाहा,मानसिंह ने जॉब कार्ड का सत्यापन किया गया,बृक्षारोपण, ताबाल में कराये गए कार्यो को भी जाना वही ग्राम पंचायत में हुए कुल 11 कार्यो की भी चर्चा की गई वही सचिव में कहा गाँव मे स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए गाँव की गलियों,नलियों में भरा बरसात के समय मे कीचड़ को साफ कराया जाए उन्होंने ग्राम प्रधान से कहा कि ग्रामीणो को हर योजना का लाभ मिलना चाहिए जिसके बारे में ग्रामीणो को जानकारी ग्राम प्रधान को देनी होगी गाँव लोगो के पात्र को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए।