खबर दृष्टिकोण मनीष ठकुराई
तमकुहीराज /कुशीनगर । शनिवार को थाना पटहेरवा पुलिस ने चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए, कुल 14 चोरी की साइकिल (कीमत लगभग 60 हजार रुपये) के साथ एक शातिर साइकिल चोर को गिरफ्तार कर लिया। पटहेरवा थानाध्यक्ष राकेश रोशन सिंह ने बताया कि अपराध के रोकथाम हेतु अपराध एंव अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पटहेरवा पुलिस की टीम द्वारा चोरी संबंधित ममले में वांछित अभियुक्त नसरूद्दीन पुत्र किताब अंसारी को गिरफ्तार कर चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए चोरी की 14 साइकिल बरामद किया गया है। चोर की पहचान तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के दहारीपट्टी निवासी के रूप में हुई। इन विभिन्न कंपिनयों के साइकिल के कीमत लगभग 60,000 रुपए है। आगे बताया की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।