कई थानों की फोर्स रेलवे स्टेशन पर
सहारनपुर, । ईमेल के जरिये सहारनपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस मेल को रेलवे बोर्ड दिल्ली के सचिव को भेजा गया है। अंश शर्मा नाम के युवक ने मेल भेजी है। जिसके बाद सहारनपुर की रेलवे जीआरपी और सिविल पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन फानन में एसपी सिटी राजेश कुमार मंडी, सिटी कोतवाली फोर्स के साथ रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और चैकिंग अभियान चलाया। हालांकि पुलिस को कुछ नही मिला है।एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि रेलवे बोर्ड दिल्ली के सचिव को सोमवार की देर शाम एक मेल मिली है। इस मेल को अंश शर्मा नाम के युवक ने किया है। अंश शर्मा ने मेल में लिखा है कि उसने दिल्ली में चार पांच युवकों को एक स्थान पर बातचीत करते हुए सुना है, जो बातचीत करते हुए बोल रहे थे कि देहरादून से दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को बम से उड़ाना है। जिसमें स्थान सहारनपुर दिया गया था।इसके अलावा मेल में कहा गया है कि सहारनपुर से रेलवे स्टेशन को भी उड़ाना है।यह मेल मिलते ही सहारनपुर के जीआरपीएफ, आरपीएफ और सिविल पुलिस में हड़कंप मच गया और आनन फानन में एसपी सिटी राजेश कुमार मंडी, सिटी कोतवाली पुलिस के साथ चेकिंग करने के लिए सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। हालांकि शताब्दी एक्सप्रेस सकुशल निकल गयी है, लेकिन शताब्दी एक्सप्रेस के हर बोगी को चैक किया गया है।एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि शताब्दी एक्सप्रेस की हर बोगी को चैक करने के बाद सहारनपुर से रवाना किया गया है। अंश शर्मा नाम के जिस युवक ने मेल भेजी थी। उसने एहतियात के तौर पर यह सूचना रेलवे बोर्ड के सचिव को दी थी।