Breaking News

03 अंतर्राज्यीय गो-तस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल, कंटेनर से वध हेतु तस्करी कर ले जा रहे 32 गोवंश बरामद

 

 

खबर दृष्टिकोण जुम्मन अली

 

तुर्कपट्टी /कुशीनगर । पशु तस्करों के विरुद्ध कुशीनगर पुलिस के तरफ से लगातार कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक हाटा, थानाध्यक्ष तुर्कपट्टी व थानाध्यक्ष पटहेरवा के संयुक्त मय टीम द्वारा शनिवार को थाना तुर्कपट्टी क्षेत्रान्तर्गत गोरखपुर कसया एन0एच0 28 पर कुकुत्था नदी से पहले अहिरान मोड़ के पास चेकिंग की जा रही थी। तभी एक कंटेनर आते दिखाई दी जिसको रोकने का प्रयास किया गया तो उसमें सवार अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर कंटेनर चढाकर कुचल कर मारने तथा जान से मारने की नीयत से गोली चलायी गयी। जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसके तहत तीनों तस्कर 01-जनपद कौशाम्बी थाना मंझनपुर से चाँद उर्फ जुल्फिकार पुत्र मो0 अंसार व 02 अभियुक्त जनपद शाहजहांपुर से थाना काँट रहमतपुर झब्बू उर्फ अयुब पुत्र महबूब व आरिफ पुत्र जफर मियां घायल हो गये। जिनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तथा घायल अभियुक्तों को तत्काल जिला अस्पताल इलाज हेतु भेज दिया। मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक अभिनव त्यागी ने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से तीन अवैध देसी तमंचा 315 बोर व 06 आदत फायर शुदा खोका कारतूस 315 बोर व 06 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक कंटेनर वाहन सं0 यूपी 21 सीएन 2402 से 32 गोवंशीय पशु जिनमे से 28 राशि बैल तथा 04 राशि गाय की बरामदगी की गयी है। उक्त अभियुक्तों पर विभिन्न आपराधिक इतिहास रहा है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर आर्म्स एक्ट व पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!