इलाज के बाद बुजुर्ग की शिकायत पर मुकदमा दर्ज
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
आलमबाग| कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक बुजुर्ग को बीते डेढ माह पूर्व नाईट वाक के दौरान एक अनियंत्रित कार चालक ने टक्कर मार मौके से फरार हो गया। जिन्हें राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ से उपचार कराने के बाद पीड़ित ने स्थानीय थाने में शिकायत की है।
कृष्णानगर क्षेत्र के गीता पल्ली निवासी बलदेव प्रसाद हंस पुत्र गयादीन ने बताया कि वह बीते 17 फरवरी की देर शाम खाना खा कर घर से टहलने के लिये निकले थे ।उस दौरान उनके घर निकट इस्माइलिंग फ्लावर स्कूल रोड पर एक सफेद रंग की चार पहिया कार चालक ने उन्हें टक्कर मार दिया और मौके से फरार हो गया। वही उन्हें परिजनों ने इलाज के लिए मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया । जहाँ चिकित्सकों ने जांच के बाद उनके दाहिनी पैर पंजे के पास सभी हड्डियां टूटी बता इलाज कर रहे हैं। जिसके चलते उन्होंने उपचार कराने के बाद बीते 16 मार्च को घर लौटे और ठीक होने के उपरांत स्थानीय थाना कृष्णा नगर पर पहुँच अज्ञात कार चालक के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।