खबर दृष्टिकोण संवाददाता सुनील मणि नगराम लखनऊ ,
अभिभावकों को जागरूक करने के उद्देश्य से बेसिक विद्यालय करोरा में आज शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया शिक्षा चौपाल में मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने शासन द्वारा सरकार की विभिन्न योजनाओं पर अभिभावकों को जागरूक किया । शिक्षा द्वारा कायाकल्प योजना के बारे में अभिभावकों को बताया गया । शेष कुमार द्वारा डीबीटी की जानकारी अभिभावकों को दी गई तथा यह भी बताया गया लगभग सभी अभिभावकों के खाते में डीबीटी का पैसा पहुंच चुका है जिन अभिभावकों के खाते में अभी नहीं पहुंच पाया है वह बैंक में जाकर अपने खातों की केवाईसी करवा ले जिससे उनको भी डीबीटी का लाभ मिल सके । संकुल शिक्षक अनूप कुमार द्वारा अभिभावकों को बताया गया कि सरकार द्वारा निपुण लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं जिनको हम और आप सभी अभिभावकों को मिलकर पूरा करना है । संकुल शिक्षक अनिल कुमार वर्मा द्वारा अभिभावकों को बताया गया कि बच्चे को निपुण बनाने के लिए आप की भी जिम्मेदारी तय कर दी गई है जिसमें आपको भी प्रतिदिन बच्चे के साथ थोड़ा समय देना है उनसे बातचीत करनी है कि आज विद्यालय में क्या पढ़ाया गया है । खंड शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह द्वारा निपुण बच्चों के अभिभावकों को सम्मानित किया गया बेसिक विद्यालय करोरा की प्रधानाध्यापक बृजेश यादव द्वारा सभी अभिभावकों का आभार प्रकट किया गया ।इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमलेश भारती ,सुप्रिया राय, प्रभा शर्मा, राजीव सिंह, नीतू पटेल, प्रज्ञा मोहनिया, शिवानी तिवारी, रीना यादव नीरज सिंह, नीलम वर्मा उपस्थित थी ।