- सेक्रेटरी हिमांशु दीक्षित पर विकास में बिल्कुल फिसड्डी
- प्रधानमंत्री आवासों पर नही है स्लैब,पैसा निकल कर हुआ चूरन
- विकासखंड लहरपुर के बहेरवाँ ग्राम का मामला
लहरपुर(सीतापुर)-भाजपा सरकार बनते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के सख्त फरमान है कि उत्तर प्रदेश में हर गरीब निचले व बेघर व्यक्तियों को आवास मुहैया हो सके जिससे वह छत के नीचे अपना व अपने परिवार का गुजारा कर सके, इसी के लिए सरकार द्वारा बेहद जरूरी भारत सरकार द्वारा मुख्य योजना प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत हर गांव में भारी संख्या में गरीब लाभार्थियों को आवास वितरित किए गए, सरकार द्वारा चलाई गई प्रधानमंत्री आवास योजना मैं भारत सरकार ने लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर हर गरीब जन जन व्यक्ति तक आवास पहुंचाने के लिए सरकार सदैव तत्पर रही तो वही ब्लॉक स्तर पर बैठे अधिकारी व ग्राम प्रधानों की वजह से सरकार की इस मंशा पर पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है क्योंकि अगर बात सरकार के निर्देशों की करें तो सरकार द्वारा बिना किसी शुल्क के मुफ्त प्रधानमंत्री आवास देने का आदेश है लेकिन ब्लॉक स्तर पर बैठे कर्मचारी व ग्राम प्रधान के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में जमकर बंदरबांट किया जा रहा है, आपको बताते चलें कि जनपद सीतापुर के विकासखंड लहरपुर के ग्राम पंचायत बहेरवां में प्रधानमंत्री आवास योजना में हुए बंदरबांट का मामला प्रकाश में आया है जिसमें लाभार्थियों के आवास में बड़े स्तर पर बंदरबांट किया गया है जिसमें कई लाभार्थी ऐसे भी हैं जिनके अभी तक आवास पूर्णतया बने ही नहीं और उन्हें ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते सरकारी दस्तावेजों पर कंप्लीट यानी आवास पूर्ण रूप से बने दिखाये गये है। अब सवाल यह उठता है कि अगर सरकार द्वारा चलाई गई इस महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास में अधिकारियों द्वारा इस तरह अगर बंदरबांट होगा तो सरकार की छवि को काफी नुकसान पहुंचेगा, सूत्रों के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार अगर उच्चाधिकारियों द्वारा गंभीरता से इसकी जांच की जाए तो ग्राम पंचायत बहेरवां में किया गया प्रधानमंत्री आवास में बंदरबांट सामने आ जाएगा, नाम न छापने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 2 दर्जन से अधिक आवासों में घोटाला किया गया है ।
धर्म देवी पुत्री बराती माता सरोजिनी को विवाहित महिला के नाम पर आवास दिया गया जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP12003873 है और सेक्शन नंबर UP29010/4/10 है और आवास आवंटित होने की तारीख 26 मार्च 2017 इस आवास में भी सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि ₹120000 में पहली किस्त ₹40000 की और तीसरी किस्त ₹10000 की लाभार्थी को प्राप्त हुई है मनरेगा के अंतर्गत 60 दिन की मजदूरी ₹10500 भी लाभार्थी को प्राप्त हुए हैं सरकार द्वारा मिलने वाली दूसरी किस्त जिसमें लाभार्थी को ₹70000 प्रदान किए जाते हैं यह किस्त लाभार्थी को अभी तक नहीं मिल पाई है यह आवास भी सरकारी अभिलेखों में कंप्लीट दिखाया जा रहा है लेकिन धरातल पर इस आवाज में स्लैब नहीं पड़ी है।
केसरी पुत्र सकटु को पति पत्नी के रूप में सम्मिलित आवास दिया गया है जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP2096807 है और सेक्शन नंबर UP29010/2/630 है और आवास आवंटित होने की तारीख 1 सितंबर 2017 है इस आवास में सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सहायता राशि ₹120000 निकाली जा चुकी है मनरेगा के अंतर्गत 42 दिन की मजदूरी ₹7350 भी निकाली जा चुकी है यह आवास सरकारी अभिलेखों में कंप्लीट यानी पूरा दिखाया जा रहा है लेकिन धरातल पर यह आवास कंप्लीट नहीं है
सियाराम पुत्र मंगरे माता सुजाना जिनका प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास पति पत्नी को सम्मिलित रूप से दिया गया है जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP1364797 है और सेक्शन नंबर UP29010/2/9 है और आवास आवंटित होने की तारीख 26 मार्च 2017 है इस आवास में सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि ₹120000 में पहली किस्त ₹40000 की और तीसरी किस्त ₹10000 की लाभार्थी को प्राप्त हुई है मनरेगा के अंतर्गत 60 दिन की मजदूरी ₹10500 भी लाभार्थी को प्राप्त हुई है सरकार द्वारा मिलने वाली दूसरी किस्त जिसमें लाभार्थी को ₹70000 प्रदान किए जाते हैं यह किस्त ग्राम पंचायत सेक्रेटरी की लापरवाही के चलते लाभार्थी को नहीं मिल पाई है यह आवास सरकारी अभिलेखों में पूरा दिखाया जा रहा है लेकिन धरातल पर यह आवास कंप्लीट नहीं है
रामेश्वर पुत्र हीरालाल माता छेदाना जिनका प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास पति पत्नी के सम्मिलित नाम पर दिया गया है जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP2370901 है और सेक्शन नंबर UP29010/4/496 है और आवास आवंटित होने की तारीख 16 नवंबर 2019 है इस आवास में भी सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता राशि ₹120000 निकाली जा चुकी है यह आवास सरकारी दस्तावेजों में कंप्लीट यानी पूरा दिखाया जा रहा है लेकिन धरातल पर ऐसा नहीं है इस आवास में अभी तक स्लैब नहीं पड़ी है
आवास लाभार्थी धर्मेंद्र जिनका प्रधानमंत्री आवास पति पत्नी के सम्मिलित नाम पर दिया गया है जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP133729582 है सेक्शन नंबर UP29010/2/1931 है और आवास आवंटित होने की तारीख 6 अप्रैल 2021 है इस आवास में सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता राशि ₹120000 निकाली जा चुकी है सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली 90 दिन की नरेगा मजदूरी ₹18360 निकाली जा चुकी है यह आवास सरकारी अभिलेखों में पूरा बना दिखाया जा रहा है लेकिन धरातल पर ऐसा नहीं है इस आवास में अभी तक स्लैब नहीं पड़ी है।