गोंदलामऊ क्षेत्र में सोलर पंप के पास किसान परिवार
खबर दृष्टिकोण
संदना/सीतापुर।कुसुम योजना का लाभ पाकर किसानों के चेहरे खिले हैं।इस योजना से गोंदलामऊ के दर्जनों किसानों की बंद पड़ी बोरिंग चालू हो गई। किसानों ने कामगार हो रही इस योजना को खूब सराहा है। बोरिंग से पानी निकलता देख कर किसानों में खुशी की लहर है। प्रधानमंत्री कुसुम योजना से जिले में 300 से अधिक सिंचाई के लिए सोलर पंप का आवंटन हुआ है। जिसके लिए गोंदलामऊ,बेहटा, बिसवां ,एलिया ,हरगांव , कसमंडा,खैराबाद ,लहरपुर आदि के किसानों को चुना गया है। इस योजना में केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से छूट दी गई है। गोंदलामऊ में 23 किसानों को लाभ मिला हैं। बेहटा में 8 किसानों को लाभ मिला हैं। बिसवां में 22 किसानों को लाभ मिला हैं। एलिया में 6 किसानों को लाभ मिला हैं ।हरगांव में 16 किसानों को लाभ मिला हैं। कसमंडा में 10 किसानों को लाभ मिला हैं।खैराबाद में 9 किसानों को लाभ मिला हैं। लहरपुर में 13 किसानों को लाभ मिला हैं ।इस दौरान गोंदलामऊ क्षेत्र में सप्लायर ने काम शुरू कर दिया है। ग्राम पंचायत कोदिकापुर के मजरा रानीखेर में केसरी प्रसाद पुत्र गुलाब के यहां पांच एचपी का प्लांट चालू हो गया है। वही हरिहरपुर रघुनाथपुर में पांच एचपी का प्लांट किसान राम अवध का भी चालू हो गया है। वहीं कोरौना में रामदुलारी का सोलर पंप चालू किया जा रहा है।इस दौरान बिजली और पानी की किल्लत से किसानों राहत मिली हैं।किसानों ने कृषि विभाग और कंपनी के अधिकारियों का धन्यवाद दिया है। सप्लायर आलोक पाल ,और पुष्पक पाल ने बताया एक हफ्ते के अंदर पूरे ब्लॉक में सोलर पंप चालू कर दिए जाएंगे । उन्होंने प्रत्येक ब्लॉकों के सभी सोलर पंप एक महीने के अंदर चालू होने की बात कही हैं।