लखनऊ : आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने सोमवार को लखनऊ पश्चिमी विधानसभा सीट से प्रत्याशी पंडित राजीव बक्शी के पक्ष में चुनाव आयोग की गाइडलाइन का पालन करते हुए डोर टू डोर जनसंपर्क किया । ठेले, रेहड़ी वाले दुकानदारो के पास जाकर उन्होंने पर्चे दिए और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की। पर्चे पर पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल की गारंटी लिखी हुई है। संजय सिंह ने डोर टू डोर प्रचार के दौरान लोगों को आम आदमी पार्टी की नीतियों से अवगत कराया। बताया कि सरकार बनने पर आम आदमी पार्टी किस तरह से उत्तर प्रदेश के लोगों को 300 यूनिट बिजली, बकाया बिल माफ, हर साल 10 लाख नौकरियां, प्रतिमाह 5000 का बेरोजगारी भत्ता, महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपया आदि देने का काम करेगी। इस मौके पर प्रत्याशी राजीव बक्शी भी मौजूद रहे।
