ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।निगोहां क्षेत्र क स्कूल- कॉलेजों में मगंलवार को
नवीन सत्र की शुरुआत हुयी तो स्कूल पहुंचे बच्चो का शिक्षकों ने टॉफी बिस्कुट व गुब्बारे देकर स्वागत किया।जिसके बाद नये सत्र में प्रवेश लेने वाले नर्सरी,केजी के बच्चें खुशी खुशी पढाई व खेलकूद करते हुये दिखें। निगोहां कस्बे में स्थित संत फ्रांसिस इण्टर कॉलेज में मगंलवार को नवीन सत्र के शुभारम्भ पर बच्चो के स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कस्बा इंचार्ज सब इंस्पेक्टर अमित कुमार वर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर नवीन सत्र का शुभारम्भ किया।जिसके बाद छात्रों ने स्वागत गीत व शिक्षकों ने चारो धर्मो के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रधानाचार्य विजय क्रिस्ता ने अतिथियों व शिक्षकों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।नये सत्र में प्रवेश लेने वाले नर्सरी व केजी के बच्चो को शिक्षको ने टॉफी, बिस्कुट व गुब्बारे देकर उनका स्वागत किया गया।प्रधानाचार्य विजय क्रिस्टा ने बताया कि विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को व पढ़ाई के साथ ताईकांडों, कराटे समेत स्काउट गाइड का भी प्रशिक्षण लेगे।इस मौके पर एसआई ओपी सिंह,अभिभावक प्रतिनिधि उदयराज समेत काफी संख्या में अभिभावक,बच्चे व शिक्षक मौजूद रहें।