(दोस्तो संग ट्रेन से निकली थी जम्मू घूमने,पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर छात्रा को चारबाग स्टेशन से सकुशल बरामद)
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।चार दिन पहले निगोहां स्थित घर से कालेज जाने के लिये निकली छात्रा अपने दोस्तो संग ट्रेन से जम्मू घूमने चली गयी।इस दौरान अपनी गुमशुदगी दर्ज होने की जानकारी छात्रा को हुयी तो उसने परिजनो की डांट से बचने के लिये अपने ही अपहरण की झूठी कहानी रचते हुये दो दिन पहले जीजा व भाई को फोन कर रोते हुये कुछ लड़के व लड़कियो के द्वारा नशीली दवा खिलाकर अपहरण करने की बात बताई।जिसके बाद परिजनो के होश उड़ गये।परिजनो ने निगोहां थाने पहुंचकर छात्रा के द्वारा नये नम्बर से फोन कर बातचीत का पुलिस को आडियो सुनाया।जिसके बाद पुलिस ने जीजा को फोन करने वाले मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस करायी तो जम्मू की निकली।आनन-फानन पुलिस की कई टीमें छात्रा के तलाश के लिये रवाना हुयी।टीमो ने सोमवार को पुलिस टीमो ने छात्रा को चारबाग स्टेशन से सकुशल बरामद किया।पुलिस की पुछताछ मे छात्रा ने अपने दोस्त संग जम्मू के कटरा में वैष्णो माता के दर्शनो के लिये कालेज से जाने की बात बताई ओर डांट से बचने के लिये अपहरण की झूठी कहानी रचने की बात कही।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया छात्रा को सकुशल बरामद कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है,छात्रा के न्यायालय में बयान दर्ज कराने के बाद परिजनो के सुपुर्द कर दिया जायेगा।हालाकि छात्रा ने परिजनो की बजाय अपने दोस्त के साथ रहने की बात भी कही है।