रिपोर्ट मो०अहमद चुनई
पुरवा-उन्नाव:- प्रदेश के नवनिर्मित 25 अग्निशमन केंद्रों का लोकार्पण सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने आनलाइन किया। इसी कड़ी में स्थानीय तहसील मुख्यालय के फायर स्टेशन पर डीएम और पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में भव्य आयोजन किया गया।
शुक्रवार की अपराह्न स्थानीय नवनिर्मित अग्निशमन केंद्र में भव्य आयोजन कर किया गया जिसमें लखनऊ से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिमोट दबाकर प्रदेश के सभी नवनिर्मित 25 अग्निशमन केंद्रों का लोकार्पण किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि बीते पांच सालों में पूरे प्रदेश के लिए 97 नये अग्निशमन केंद्र स्वीकृत किए थे। उनमें से तीन केंद्र बनकर तैयार हुए हैं और उनमें से 25 केंद्रों का लोकार्पण किया। उन्होंने बताया कि वर्ष 1940 में मात्र पांच केंद्र हुआ करते थे और उत्तरोत्तर प्रगति के बाद वर्तमान समय में सभी तहसील मुख्यालयों में कुल 350अग्निशमन केंद्र बनकर तैयार हो गए हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही हम इस अभियान को ब्लाक स्तर तक ले जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा
