लखनऊ खबर दृष्टिकोण | राजधानी लखनऊ शनिवार दोपहर अचानक आई भीषण आंधी व पानी से लखनऊ के विभिन्न स्थलों पर पेड़ो के गिरने से आ आरही समस्याओ को नगर निगम कंट्रोल रूम में सूचना प्रसारित होते ही त्वरित कार्यवाई कर यातायात को सुगम बनाया गया | भारी बारिश व अंधी के चलते शहर में गोमती नगर, इंद्रानगर, आलमबाग, रकाबगंज एवं राजाजीपुरम क्षेत्रों से करीब 65 शिकायतें नगर निगम कंट्रोल रूम में दर्ज कराई गई।जिसमें आयी आंधी के कारण उक्त क्षेत्रों में पेड़ गिरने से लोगों को असुविधा हो रही थी।इन शिकायतों को संज्ञान लेते हुए जिम्म्मेदार अफसरों द्वारा शिकायत संबंधित क्षेत्रों में पेड़ों को सड़क से साफ कर बाधा उत्पन्न करने वाले पेड़ो को काटा गया।वहीं निरंतर टूटे पेड़ों का कटान निरंतर जारी है। कुल 65 शिकायतों का पूर्णतया निस्तारण संबंधित अधिकारियों द्वारा कराया गया। उक्त के अतिरिक्त 5 जगहों पर यूनीपोल गिरने की शिकायत प्राप्त हुई को तत्काल निस्तारित किया गया तथा दो जगहों पर पीडब्ल्यूडी की गैट्री गिरी हुई थी उसको भी नगर निगम द्वारा हटवाया गया ,एक जगह लाल कुआं में निजी छत पर होर्डिंग गिरने की शिकायत आई। यूनीपोल एवं अन्य होल्डिंग का तुरंत निस्तारण कराया गया तथा छत पर गिरी हुई होल्डिंग की छत पूर्ति संबंधित एजेंसी द्वारा किया जा रहा है।
