शेषनाथ यादव खबर दृष्टिकोण
देवरिया,भटनी।उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भटनी नगर स्थित सभी गांवों में अलग-अलग होली समारोह का आयोजन किया गया। होली मिलन समारोह एक पवित्र पर्व है। इस पर्व पर आपसी भेद दूर करने का मौका मिलता है ।एक दूसरे के गले मिलकर गिला शिकवा दूर करते हैं ।प्राकृतिक रंग को बढ़ावा देने की सलाह दी गई। सिंथेटिक रंग की जगह पर फूलों से होली खेलने की बात कही गई । सभी समुदाय ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी। गांवों में कीर्तन, होली गायन एवं समरसता व समानता के साथ ग्राम सभा साहोपार महदेवा में डिजे बजाते हुए नाचते हुए सभी ग्राम वासी ग्राम सभा के प्रत्येक घर घर जाकर होली मिलन कार्यक्रम का आन्नद उठाते हुए नाचते व झुमते नजर आये।इस दौरान अनुराग सिंह, अनुप सिंह, आकाश सिंह,अटल सिंह,अंशु सिंह,धरमेन्र्द भारती, अमलेस प्रजापति, दिनेश गुप्ता,गब्बू शर्मा, अमर साह, भिम सिंह, राजन सिंह, अरूण शर्मा, महेश साह, अतुल सिंह, हैप्पी सिंह, अर्जुन सिंह, दिलीप गुप्ता, सिनू सिंह,राजन सिंह,पन्नू सिंह, जिलाजित सिंह, मुकेश सिंह, पवन कुस्वाहा, राकेश कुस्वाहा,सन्नी सिंह, शुसील सिंह, ब्रिजेश सिंह,अमलेस प्रजापति, बिपिन सिंह, आकर्ष सिंह, सुभम सिंह, इत्यादि सभी ग्राम वासी होली कार्यक्रम में नाचते झुमते नजर आये वहीं ग्राम सभा वासीयों ने ग्राम सभा साहोपार महदेवा में इस बार खेली गई होली की खुब सराहना भी की।
