लखनऊ, । उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में जहरीली शराब के सेवन से अब तक 14 लोगों की मौत के बाद आबकारी विभाग ने कार्रवाई की है। अवैध शराब के निर्माण व बिक्री के विरुद्ध अभिसूचना तंत्र विकसित न कर पाने और उचित कार्रवाई न करने के लिए प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक संजय विद्यार्थी और तीन बीट आरक्षियों विशाल कुमार, राजेश कुमार शर्मा व अमित कुमार तेवटिया निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही जिला आबकारी अधिकारी रजनीश पांडेय और एक अन्य जिला आबकारी अधिकारी नीलेश पालिया के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। मृतकों के स्वजन की ओर से शराब ठेकों के मालिक और सेल्समैन के खिलाफ तीन थानों में नौ मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। अभी तक जहरीली शराब बनाने और बेचने वालों के बारे में पुलिस जानकारी नहीं कर सकी है।अपर महानिदेशक पुलिस (एडीजी) राजीव कृष्ण ने तीन थानाध्यक्षों सहित नौ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया, साथ ही दो निरीक्षक सहित आबकारी विभाग के पांच कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति कर रिपोर्ट शासन को भेजी थी। एडीजी ने बुधवार को शराब पीने से मृत चार लोगों का बिसरा जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा था। एडीजी ने बताया कि चारों मृतकों के बिसरा की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट आ गई है। इसमें मिथाइल अल्कोहल की अधिक मात्रा होने की पुष्टि हुई है। शराब जहरीली थी।