खबर दृष्टिकोण मनीष ठकुराई
कुशीनगर । जनपद में सकुशल और धूमधाम से होली का त्यौहार मना लिया गया है। इसके साथ ही बुधवार को जिलाधिकारी कुशीनगर उमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल की उपस्थिति में पुलिस लाईन में “होली मिलन समारोह” का आयोजन किया गया था। मौके पर समस्त अधिकारीगण उपस्थित होकर सभी ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं एवं खुशियां जाहिर की। इस अवसर पर देखा जा सकता है रंग-बिरंगे माहौल में सभी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी /कर्मचारीगण एवं उनके परिवार जन भी उपस्थित रहे जिन्होंने प्रसन्नता के साथ एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दिए।
