लखनऊ खबर दृष्टिकोण। इंद्रा नगर थाना क्षेत्र में जालसाजों ने एक खाताधारक के खाते से बिजली बिल अपडेट करने के नाम पर खाते से दो बार में 58 ,400 रूपये पार कर जिसकी जानकारी फोन पर आये मैसेज से होने पर पीड़ित ने मोबाईल नंबर आधार पर स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इंद्रा नगर थाना क्षेत्र के 74, मानस सिटी विस्तार में रहने वाले नीरज गुप्ता पुत्र सुरेश चंद्र गुप्ता के मुताबिक उनके पास बीते 23 फरवरी की शाम उनके मोबाईल पर एक काल आया कॉलर ने कहा कि आपका अंतिम माह का बिजली बिल अपडेट नहीं है इस दशा में आज ही रात आपका लाईट काट दिया जायेगा इसलिए आप इलेक्ट्रिक बिल अधिकारी से तुरंत संपर्क करे। पीड़ित के मुताबिक जब उसने कॉलर के दिए गए नंबर पर संपर्क किया तो उससे कहा गया की वह टीम व्यूवर क्विक सपोर्ट एप्प अपने गूगल पे पर डाऊनलोड कर 10 रूपये का भुगतान करे उसका बिजली बिल अपडेट हो जायेगा। पीड़ित के मुताबिक उसने दस रूपये ट्रांसफर किया उसके थोड़ी देर बाद ही उसके पीएनबी बैंक शाखा के खाते से दो बार में 58400 रूपये निकल गए जिसका मैसेज उसके मोबाईल फ़ोन पर आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मोबाईल नम्बरो के आधार पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
