खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग |आलमबाग तालकटोरा रोड पर वर्ड हार्ट डे के अवसर पर रविवार को निशुल्क डेंटल शिविर का आयोजन किया गया | इस अवसर पर चिकित्सीय टीम द्वारा सैकड़ो की संख्या में दंत रोगो के मरीजों का निःशुल्क परीक्षण कर निशुल्क रूप से दवा वितरित किया गया | यह शिविर प्रातः 11 बजे से शुरू होकर अपराह्न 3 बजे तक आयोजित किया गया | इस दौरान तालकटोरा रोड पर संचालित डेन्टल क्लिनिक के डॉ अमित प्रकाश एवं उनकी टीम द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया | इस अवसर पर लखनऊ व्यापार मंडल के संदीप कांत राजन व जितेंद्र कन्नौजिया भी शिविर में उपस्थित रहे और अपने दांतो का परिक्षण कराया |
