Breaking News

नाका में पीस कमेटी की बैठक में दिखी गंगा-जमुनी की तहजीब

 

 

 

ख़बर दृष्टिकोण समीर खान

लखनऊ नाका थाना पर एसीपी कैसरबाग की अध्यक्षता एवं इंस्पेक्टर नाका वीरेंद्र त्रिवेदी की मौजूदगी में हुई पीस कमेटी की बैठक में दिखी गंगा-जमुनी की तहजीब ! पीस कमेटी में आमंत्रित क्षेत्र के , एसपीओ, सिविल डिफेंस , वालेंटियर्स एवं संभ्रांत लोगो को संबोधित करते हुए एसीपी रत्नेश सिंह ने कहा कि ,हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक होली – ईद त्योहारों के बीच रमज़ान का पवित्र महीना चल रहा है ! साथ ही चुनावी दौर के बीच आदर्श आचार-सहिंता भी लागू है ! जिसे ध्यान में रखकर त्योहार मनाये ! नाका क्षेत्र में जलने वाली 65 होलिका स्थल पर हर तीन-तीन होलिका के बीच नोडल अधिकारियों की तैनाती की जाएगी !जिससे क्षेत्र में सौहार्दपूर्ण वातावरण के बीच अमन-चैन के साथ शांति-व्यवस्था कायम रहे ! होलिका जलने से लेकर रंग समाप्त होने तक किसी भी तरह का हुड़दंग,अश्लीलता ,तेज़ म्यूजिक बर्दाश्त नही किया जाएगा ! किसी को जबरदस्ती रंग लगाने का प्रयास न करे ! सिंह ने गाड़ी पर ट्रिपलिंग न करके नशा मुक्त होकर त्योहार मनाने की क्षेत्र की जनता से अपील की है !

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!