ज्वेलर्स एसोसिएशन ने जारी किए ज्वेल थीफ के फोटो
मुजफ्फरनगर, मुजफ्फरनगर जिले के नामचीन सर्राफ राम कुमार के यहां से करीब 70 लाख रुपए के सोने के आभूषण चोरी करने वाले आरोपित का इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन ने सीसीटीवी कैमरे के फोटो जारी किए हैं। लोगों से अपील की है यदि किसी भी शख्स को यह व्यक्ति दिखाई देता है या इस व्यक्ति की पहचान होती है तो दूरभाष 9837066481 पर सूचना देने का कष्ट करें। वहीं दूसरी ओर राम कुमार सर्राफ प्रतिष्ठान पर पत्रकार वार्ता में स्वजनों ने कहा आरोपित के बारे सूचना देने वाले को ढाई लाख रुपए इनाम दिया जाएगा और पहचान गुप्त रखी जाएगी। इस घटना के बाद से सर्राफा कारोबारियों में बेचैनी है। पुलिस से भी मांग है आरोपित को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।अपील में कहा है जो व्यक्ति फोटो में दिखाया गया है, इसके द्वारा 6 नवंबर 2021 को रामकुमार ज्वेलर्स मुजफ्फरनगर के यहां से सोने की 46 चैनों का डब्बा चोरी किया गया है। पहचान बताने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा। सभी से अनुरोध है ज्यादा से ज्यादा इस मैसेज को और इन फोटो को वायरल करें ताकि चोर जल्दी से जल्दी पकड़ा जा सके। बता देगी कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। बीते दिनों केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान और राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने राम कुमार सर्राफ के प्रतिष्ठान पर पहुंचकर पीड़ित को आश्वासन दिया था। इस बारे में एसएसपी अभिषेक यादव से आरोपित को चिन्हित कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने को कहा था।गौरतलब है कि बीते शनिवार को मुजफ्फरनगर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के भगत सिंह रोड पर रामकुमार सर्राफ के यहां से एक युवक ने 70 लाख रुपये के सोने के आभूषण चुरा लिए थे। शाम चार बजे एक युवक शोरूम में खरीदारी करने के लिए आया था। उसी समय युवक ने सोने के जेवर देखने के बहाने एक डिब्बा अपने थैले में डाल लिया और बिना खरीदारी के बाहर निकल गया। कर्मचारियों को डिब्बा चोरी होने की भनक तक नहीं लगी। देर रात स्टॉक की जांच की गई तो डिब्बा चोरी होने का पता चला। डिब्बे में सोने की 40 से ज्यादा चेन बताई गई है, जिनकी कीमत लगभग 70 लाख रुपये है। लाखों का सोना चोरी होने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर सिटी कोतवाल आनंद मिश्रा शोरूम पर पहुंचे। जांच पड़ताल भी की गई थी। हालांकि यह चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था।