दो महिला सिपाही समेत तीन दबे
उन्नाव, । उन्नाव-हरदोई मार्ग पर सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव वजीरगंज जटपुरवा के पास डायल 112 की कार के ऊपर अनियंत्रित होकर टैंकर पलट गया। इससे पीआरवी ड्यूटी पर तैनात महिला आरक्षी रीता कुशवाहा, शशिकला यादव और चालक कृष्णेंद्र नीचे दब गये। जब कि एक अन्य सिपाही शैलेंद्र को गंभीर हालत में कार से बाहर निकाल लिया गया है। घटना के बाद कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य में लगी है और क्रेन मंगाकर टैंकर को कटाने के प्रयास शुरू किये जा रहे है। वाहन के अंदर दबे होने के कारण मौके पर लोगों का भारी मजमा लगा हुआ है।