Breaking News

अब झांसी रेलवे स्टेशन का नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई

लखनऊ, । ब्रिटिश हुकूमत में स्थापित झांसी रेलवे स्टेशन को अब नई पहचान मिल गई है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इसका नाम प्रथम स्वतंत्रता संग्राम दीपशिखा वीरांगना लक्ष्मीबाई के नाम पर रख दिया है। केंद्र सरकार की ओर से झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मंजूरी देने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। स्टेशन के नामकरण होते ही रेलवे ने स्टेशन का कोड भी बदल दिया है।अभी तक झांसी स्टेशन के लिए स्टेशन कोड ‘जेएचएस’ लिखा जाता था, जिसका पूर्ण रूप झांसी होता है। अब जब झांसी रेलवे स्टेशन का नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई के नाम पर हो गया है तो इसका कोड वीजीएलबी कर दिया गया। शुक्रवार को नया नाम भी पेंट कर दिया गया। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर 30 दिसंबर को अधिसूचना जारी कर बताया गया था कि झांसी रेलवे स्टेशन के नाम परिर्वतन को केंद्रीय गृह मंत्रालय से अनुमति मिल गई है। इसके लिए विभिन्न विभाग सहित रेलवे बोर्ड और उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले झांसी मंडल रेल प्रबंधक को स्टेशन कोड बदलने के लिए नोटिफिकेशन भेजा गया था। इस नोटिफिकेशन के मिलते ही उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मुख्यालय ने इस पर प्रक्रिया शुरू कर दी थी।गुरुवार को उत्तर मध्य रेलवे के डिप्टि चीफ कामर्शियल अनुपम सक्सेना ने पत्र जारी कर कहा कि अब झांसी स्टेशन का पुराना कोड जेएचएस के स्थान पर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन कोड वीजीएलबी कर दिया गया है। उन्होंने मंडल वाणिज्य कार्यालय को निर्देश दिया है कि वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन का कोड आरक्षण प्रणाली में अपडेट करते हुए वीजीएलबी कर दिया जाए। यह पहली बार है जब स्टेशन का नामकरण करने के 48 घंटे के भीतर स्टेशन कोड बदला गया है। इससे पहले इलाहाबाद को प्रयागराज करने के बाद भी नया कोड मिलने में एक माह से अधिक का समय लग गया था।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!