खबर दृष्टिकोण
महमूदाबाद /सीतापुर।जैन समाज महमूदाबाद की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समाज के मुद्दों पर चर्चा हुई इसके साथ ही अनुज कुमार जैन को सर्वसम्मति से समाज का नया अध्यक्ष मनोनीत किया गया। सरावगी टोला स्थित दिगम्बर जैन मंदिर सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। खाली चल रहे अध्यक्ष पद पर अनुज कुमार जैन को सर्वसम्मति से समाज ने चुन लिया। अनुज जैन को शेष कार्यकारिणी का गठन शीघ्र करने को कहा गया। अनुज जैन के अध्यक्ष बनने पर शिरोमणि संरक्षक कोमल चंद्र जैन, संरक्षक विकास जैन आदि ने माल्यार्पण कर बधाई दी और नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं। अनुज जैन ने कहा वह समाज द्वारा दी गयी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे और समाज में सभी को साथ लेकर चलते हुए कार्य किया जाएगा।