कानपुर, । गोविंदनगर के गुजैनी जे ब्लाक में बुधवार शाम आटो पार्टस व्यापारी की चेन लूटकर भाग रहे लुटेरों को भीड़ पकड़ने के लिए दौड़ी तो लुटेरों ने उन पर फायर झोंक दिए। इस दौरान लोगों ने एक लुटेरे को दबोच लिया, जबकि उसका साथी भाग निकला। भीड़ ने लुटेरे को तंमचे के साथ पुलिस को सौंपा। पुलिस उसके साथी की तलाश में लगी है।गुजैनी जे ब्लाक निवासी नंद किशोर चौहान की घर पर आटो पार्टस की दुकान है। उन्होंने बताया बुधवार सुबह दो युवक दुकान पर बाइक के टायर का नया ट्यूब लगवाने आए थे। उस समय उन्होंने 20 रुपये उधार किए थे। शाम करीब साढ़े सात बजे दोनों युवक पैदल दुकान पर आए और 50 रुपये देकर 20 रुपये काटने के लिए कहा। जैसे ही वह काउंटर की ओर मुड़े तभी उन लोगों ने गले से दो सोने की चेन तोड़ ली और भागने लगे। शोर मचाते हुए वह भी लुटेरों के पीछे भागे। इस दौरान लोगों की भीड़ भी लुटेरों को पकडऩे के लिए दौड़ पड़ी। भीड़ देख लुटेरों ने उन पर दो फायर झोंक दिया। लोग किसी तरह से बचे और एक को दौड़ाकर दबोच लिया। जबकि उसका साथी मौके से भाग निकला। पकड़े गए लुटेरे के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। लोगों ने सूचना कंट्रोल रूम पर दी। मौके पर गोङ्क्षवद नगर पुलिस लुटेरे को थाने ले गई। थाना प्रभारी रोहित ने बताया कि पकड़े गए लुटेरे ने अपना नाम औरेया के दिबियापुर भियापुर गांव निवासी शिवम तिवारी और साथी का नाम दुर्गेश तिवारी बताया है। पूछताछ में उसने बताया कि दोनों एक ही गांव के हैं, लेकिन कुछ समय से दुर्गेश गुजैनी में रहकर किसी फैक्ट्री में काम करता है।
